शुक्रवार, 23 सितंबर 2016
जीवन परिचय
डाँ०बलदेव:- हिन्दी छत्तीसगढ़ी के वरिष्ठ कवि एंव आलोचक
जन्म- 27 मई1942,ग्राम - नरियरा, जिला- चांपा जाँजगीर छ. ग.।
मूलतः- कवि कहानीकार, कला समीक्षक, शास्त्रीय नृत्य संगीत और ललित कलाओं पर बेबाक, पिछले पचास वर्षो से हिन्दी तथा छत्तीसगढ़ी में लेखन एंवम् पद्मश्री मुकुटधर पाण्डेय, रायगढ़ नरेश राजा चक्रधर सिंह और पंडित सुन्दर लाल शर्मा पर शोधपरक कार्य।भारत सरकार के सूचना प्रकाशन विभाग से प्रकाशित राष्टकवि मैथिलीशरण गुप्त, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर व्दारा प्रकाशित छायावाद का पुनर्मूल्याकंन एंव शंकर दयाल सिंह व्दारा संपादित " नीलकंठ " के लेखक मंडल के सदस्य।
राष्टीय स्तर की पत्र - पत्रिकाएं:- वागर्थ, दिनमान, नया प्रतीक, धर्मयुग, साक्षात्कार, अक्षरा, आजकल, आज, दृष्टि, आमंत्रण, मध्य प्रदेश संदेश, समाजसेवा, सम्मेलन पत्रिका, इलाहाबाद हिन्दी साहित्य सम्मेलन विवरणिका, नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान टाइम्स, जनधर्म, जनसत्ता, नारी का संबल, सर्वहारा, परिक्रमा, पहचान यात्रा, वर्तमान, स्मरण के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ से निकलने वाली प्रायः समस्त दैनिक पत्रों में।
छत्तीसगढ़ी पत्र पत्रिकाएं:- मयारू माटी, छत्तीसगढ़ सेवक, छत्तीसगढ़ी लोकाक्षर, एवं संस्कृति विभाग की पत्रिका "बिहनिया" के नियमित कवि, लेखक और समीक्षक।
पुस्तकें:- विश्वबोध(संपादित, श्रीशारदासाहित्य सदन,रायगढ़)। छायावाद एंव अन्य श्रेष्ठ निबंध (संपादित, श्रीशारदा साहित्य सदन रायगढ़) ।वृक्ष में तब्दील हो गई औरत, (काव्य संग्रह, शैवाल प्रकाशन गोरखपुर)। खिलना भूलकर, (काव्य संग्रह, वैभव प्रकाशन, रायपुर) । सूर्य किरण की छाव में (श्रीशारदा साहित्य सदन रायगढ़) धरती सबके महतारी,(छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह, लोकाक्षर प्रकाशन बिलासपुर ।ढ़ाई आखर(वैभव प्रकाशन रायपुर) ।गुरू घासीदास (राधाकृष्णा प्रकाशन, नई दिल्ली) ।छायावाद और पंडित मुकुटधर पाण्डेय (वैभव प्रकाशन, रायपुर) ।साहित्य वाचस्चति पं. लोचन प्रसाद पांडेय(आशीष प्रकाशन , रायपुर) । रायगढ़ का सांस्कृतिक वैभव (राजा चक्रधर सिंह के अवदान पर विशेष, छ़ ग़ .ग्रंथ अकादमी रायपुर) । छत्तीसगढ़ी कविता के सौ साल(वैभव प्रकाशन, रायपुर) । भगत की सीख (कहानी संग्रह, एन . बी. टी. नई दिल्ली) चित्रकथा राजा चक्रधर सिंह (पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर व्दारा प्रकाशित) चित्रकथा - पं. मुकुटधर पाण्डेय ( पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर) । विश्वरंजन के कविता संसार( वैभव प्रकाशन रायपुर) । डाँ. जे. आर . सोनी व्यक्तित्व एंवम् कृतित्व । महत्व डाँ०बलदेव (संपादक - नन्दकिशोर तिवारी, वैभव प्रकाशन रायपुर) ।
प्राप्त पुरस्कार/ सम्मान:- वैष्णव संगीत महाविद्यालय बिलासपुर/रायगढ़ व्दारा चक्रधर सम्मान 2000।नगर पालिका निगम रायपुर व्दारा पं. मुकुटधर पाण्डेय सम्मान 2001 । छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य सम्मेलन व्दारा हरि ठाकुर (प्रथम 2002)। छत्तीसगढ़ साहित्य सम्मेलन व्दारा स्व. महवीर अग्रवाल सम्मान (2003)। गंगाबारू साहित्य समिति भाठापारा2003। चक्रधर समारोह (2004) । रवि शंकर विश्व विद्यालय व्दारा बख्शी साहित्य साधना सम्मान 2005 । बिलासा सम्मान (2009)। सृजन सम्मान छत्तीसगढ़ रायपुर व्दारा सष्ठीपूर्ति अभिनंदन (2006) । समाजरत्न पतिराम साव सम्मान (2009)। चक्रधर सम्मान (2011 मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह व्दारा रायगढ़) । चक्रधर समारोह प्रशस्ति पत्र अध्यक्ष (कलेक्टर रायगढ़) ।
विशेष:- एक समय सागर वि. वि. के बी. ए, रविशंकर विश्वविद्यालय की कक्षा ए.एम. पाठ्यक्रमों में डाँ०बलदेव की किताबें रहीं ।गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के बी.ए में सहायक पुस्तक के रूप में(छायावाद और पंडित मुकुटधर पाण्डेय-लेखक डाँ०बलदेव) ।
साहित्यकि यात्रा:- इंग्लैड, बहरीन, ओमान तथा देश के प्रायः सभी बड़े शहर।
संपर्क - श्रीशारदासाहित्य सदन , स्टेडियम के पीछे, उत्तरी चक्रधरनगर रायगढ़ छ.ग.। मो. ऩ. 9826378186
--
Sent from Fast notepad
--
Sent from Fast notepad
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)